लुधियाना: जिले में आज पक्खोवाल रोड ललतों पुलिस चौकी के नजदीक नाकाबंदी दौरान एक सप्लेंडर बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक रोकने की जगह बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारियों का तो बचाव हो गया, लेकिन नाके पर पुलिस मुलाजिमों की मदद कर रहे एक व्यक्ति के गोली लग गई। उस व्यक्ति को तुरंत प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। बाइक सवार दोनों बदमाश नाका तोड़ फरार हो गए।
जानकारी देते हुए थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि पीसीआर जोन इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनीता ने नाकाबंदी की हुई थी। कभी गलत साइड से बाइक पर आ रहे दो युवकों को उन्होंने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने बाइक स्लो करके अचानक तेज भगा लिया। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की। किसी पुलिस मुलाजिम को गोली लगी नहीं बल्कि एक व्यक्ति के गोली लगी है। घायल का नाम लखविंदर सिंह है उसे तुरंत किसी प्राइवेट अस्पताल में भेजा है।