पठानकोटः नए साल से पहले पंजाब पुलिस पूरी तरह से तैयार दिख रही है, जिसके चलते पुलिस ने बीएसएफ और आर्मी की मदद से पूरे जिले में चेकपॉइंट लगा दिए हैं, ताकि जिले में कोई भी कोई अनहोनी न कर सके। इसी के चलते आज शहर में पुलिस ने आर्मी की मदद से फ्लैग मार्च निकाला और चेकपॉइंट लगाकर चेकिंग की गई।
वहीं, बॉर्डर एरिया में बीएसएफ और पुलिस की तरफ से मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और संदिग्ध जगहों की अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है। इस बारे में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नए साल के आगमन को देखते हुए वे सुरक्षा बढ़ा रहे हैं, जिसके लिए वे बीएसएफ और आर्मी का भी सहयोग ले रहे हैं।
जब उनसे जिले में फैल रही अफवाहों के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने लोगों से भी खास अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें। पुलिस ने कहा कि लोगों को जागरूक करने और नए साल के आगमन को देखते हुए चेकिंग बढ़ा दी गई है और संदिग्ध लोगों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है।
