कपूरथलाः नए साल के आगमन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कपूरथला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। नव वर्ष को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को लेकर एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी स्वयं भी पूरी रात गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
एसएसपी गौरव तूरा ने स्पष्ट किया कि नए साल की रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की हुल्लड़बाज़ी, शरारती तत्वों की गतिविधि या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके लिए विशेष चेकिंग टीमें गठित की गई हैं, जो पूरी रात सक्रिय रहेंगी। एसएसपी गौरव तूरा, आईपीएस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे नए साल का स्वागत शांति, सौहार्द और जिम्मेदारी के साथ करें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तत्काल सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी।