Loading...
- Advertisement -
HomePunjabLudhianaPunjab News : पुलिस की China Dor पर कार्रवाई, 3500 गट्टू सहित...

Punjab News : पुलिस की China Dor पर कार्रवाई, 3500 गट्टू सहित 5 गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

लुधियाना। पंजाब में चाइन डोर बेचने पर अब सीएम मान सरकार ने और सख्ती कर दी है। इसे बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश जारी कर इसमें सजा का भी प्रावधान किया है। इसी कड़ी में CP कुलदीप सिंह चहल की अलग-अलग पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए बसंत नगर शिवपुरी मोहल्ला, हरगोविंद नगर बैक साइड सब्जी मंडी हैबोवाल, शहीद भगत सिंह नगर माछीवाड़ा रोड समराला से चाइन डोर गट्टू सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहला मामलाः 70 पेटी व 3360 गट्टू व चाइना डोर सहित 3 गिरफ्तार
पहले मामले में कुलदीप चहल की तेतृत्व में चलाई गई मुहिम के तहत क्राइम ब्रांच एक इंजार्च की टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साहिल कनौजिय पुत्र रिंकू कनौजिया वासी बंसत नगर शिवपुरी, विजय शर्मा पुत्र धन्ना राम वासी मोहल्ला मेघवाला थाना तारा नगर जिला चुरू राजस्थान, लालचंद्र मेना पुत्र रामदास मेना वासी बह्मनगर थाना चुरु राजस्थान को कैंटर (एचआर39एफ2461) के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद कैंटर से 70 पेटियां (3360) गट्टू व चाइना डोर बरामद किये है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 223 धारा बीएनएस के तहत थाने सानेवाल में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। जिनसे मामले संबंधी पूछताछ की जाएगी।

दूसरा मामलाः कार सवार से 100 गट्टू बरामद

ADCP पवनजीत की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर के सूचना मिलने के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरगोबिंद नगर बैक साइड सब्जी मंडी हैबोवाल रोड पर एक साइड से आ रही आर्टिका नं. (पीबी10एचएस9488) सफेद कलर कार खड़ी दिखाई दी। जिसको चैक किया गया। इस दौरा 2 बोरियों से 100 गट्टी बरामद किये हैं। पूछताछ करने पर कार सवार ने सिमरजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी गुरुनानक देवनगर हैबोवाल कलां के रूप में बताया। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना हैबोवाल में मामला दर्ज किया है।

तीसरा मामलाः 40 गट्टू सहित युवक गिरफ्तार

CP कुलदीप सिंह चहल के दिशा-निर्देशों में चाइना डोर के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत थाना जमालपुर की पुलिस टीन कार्रवाई करते हुए 40 गट्टी समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना जमालपुर की पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के आधार पर मलकीत सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी शहीद भगत नगर माछीवाड़ा रोड समराला जो को किराये के मकान में गोविंद नगर रहता था। जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही। जिससे 20 गट्टू मार्का मोनो फिल गोल्ड व 20 मोनो के.टी.सी. फाइटर बरामद किये गये है। जिसके खिलाफ जमालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर और भी मामले की खुलासे होने की उम्मीद है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page