बठिंडाः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध को लेकर लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज बठिंडा से सटे हरियाणा बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बठिंडा से सटे हरियाणा बॉर्डर पर स्पेशल चैकिंग के चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इसी के चलते आज नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए बठिंडा और हरियाणा के देहात इलाकों में 6 नाकों पर बड़ी संख्या में वाहनों की तलाशी ली गई।