होशियारपुरः जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस और प्रशासन की मदद से तस्करों के घरों पर पीला पंजा चलाकर धवस्त किया जा रहा है। इसी के चलते आज बरसात में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनदीप सिंह उर्फ मनु नामक तस्कर के घर पर प्रशासन द्वारा पीला पंजा चलाया गया। नशा तस्कर मनदीप सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज है और इस वक्त वह जेल में बंद है।
एसएसपी ने कहा कि मोहल्ला बहादुरपुर के पास पंज पिपली में नशा तस्कर मनदीप सिंह काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है और कई मामलों में कनविक्शन हो चुकी है। तस्कर के खिलाफ 9 मामले दर्ज है। वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी ने इलीगल कंस्ट्रक्शन की हुई है। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से डिमोलिश के लिए पुलिस प्रशासन की मदद मांगी गई थी। जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि डिमोलिश का काम पीसफुल तरीके से हो सके।