पठानकोटः पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई पूरे पंजाब में की जा रहे है। इसके तहत जिला पुलिस की ओर से नगर कौंसिल सुजानपुर के साथ मिलकर नशा तस्करी के 11 मामलों में नामजद आरोपी के खिलाफ अवैध कब्जा को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
इस दौरान पुलिस और नगर कौंसिल की ओर से जेसीबी चलाकर आरोपी की ओर से किए गए अवैध कब्जे को धवस्त किया गया। अवैध कब्जों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों भी घटना स्थल पर मौजूद रहे। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि आपराधिक मामलों में वांछित लोगों को कानून का कोई डर नहीं रहता है जो कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है।
पुलिस की ओर से ऐसे ही लोगों की खिलाफ दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि 11 मामलों में आरोपी नामजद है जिसमें सभी मामले नशा तस्करी से संबंधित है जिसके बाद अवैध कब्ज़ों को हटाने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सारी कार्रवाई कानून के मुताबिक की गई है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्ती से पेश आया जाएगा।