फिरोजपुरः पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। वहीं इस अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर हेरोइन की सप्लाई देने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 15 किलो 7 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख भुपिंदर सिंह सिंधू ने बताया कि थाना घल्ल खुरद पुलिस ने गांव भंमा लंडा की अनाज मंडी में सप्लाई देने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे आरोपी को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान रमेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव मोहकम खां के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में ओर बड़े खुलासे होने की संभावना है।
सूचना में यह भी बताया गया कि आज भी वह अपनी स्विफ्ट कार नंबर एचआर-26 बीपी 8555 में भारी मात्रा में हेरोइन सप्लाई करने के लिए गांव भंबा लंडा की अनाज मंडी में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर ने बताया कि यदि तुरंत छापा मारा जाए तो वह भारी मात्रा में हेरोइन के साथ पकड़ा जा सकता है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया गया।