बठिंडाः जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं गोल ढीगी अमरीक सिंह रोड पर नशा तस्करों द्वारा युवकों को नशीला पदार्थ देने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-1 संदीप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान उनकी टीम द्वारा कर ली गई है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना कोतवाली पुलिस ने मनी कुमार हता निआज़ मुहम्मद निवासी बठिंडा और हरजीत सिंह निवासी कोटकपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कोतवाली में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।