बठिंडाः जिले की हरियाणा सीमा से लगने वाली 8 इंटरस्टेट नाकों पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया गया। इस दौरान कई संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी हिना गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन सील के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत 2 संगत थाना के अधीन, 4 रामा थाना के अधीन और 2 थाना तलवंडी साबो के अधीन सभी नाकों पर वाहनों की चेकिंग की गई।
इसका अभियान का उद्देश्य सरकार और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत नशा तस्करों को पकड़ना है, क्योंकि बठिंडा के साथ हरियाणा की सीमा लगती है और नशा तस्कर हरियाणा से नशा या शराब की तस्करी करते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग की गई। इस दौरान एसपी ने जनता से अपील की है कि नशा विरोधी युद्ध अभियान के तहत बठिंडा पुलिस को नशा तस्करों की कोई भी जानकारी दे। एसपी ने कहा उन व्यक्तियों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे।