बठिंडाः जिले में अमन कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों की उलघंना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। दरअसल, आज पुलिस ने नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-1 संदीप सिंह भाटी ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देशों पर आज शहर के अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए गए।
इस दौरान सड़कों पर करीब 200 पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। डीएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टू व्हीकल वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान मुंह ढककर दोपहिया वाहन चालकों को सख्त निर्देश जारी किए गए। डीएसपी ने कहा कि कानून का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे गए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को पुलिस का सहयोग देने की अपील की गई और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।