लुधियानाः पंजाब में कोहरे के कहर के चलते सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं घने कोहरे में बस चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करते हुए यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें सरेआम ओवरलोड बस करके चालक द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों को बस की छत पर बैठाया गया है।
वहीं इस मामले की वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई और बस को ढूंढकर उसका चालान किया गया। हालांकि, कहा जा रहा है कि जिस वक्त चालान किया गया, उस वक्त बस ओवरलोड नहीं थी। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर चालान काटकर चालक को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसा किया गया तो बस को थाने में बंद किया जाएगा।
ट्रैफिक नियमों की 100 फीसदी पालना कराने और यात्रियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए एसएसपी अश्विनी गोत्याल की तरफ से भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले की मुख्य सड़कों पर स्पेशल नाके लगाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कहा कि नियमों की उल्लंघन करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा न जाए।
एसपी (हेडक्वार्टर) और डीएसपी (हेडक्वार्टर) को भी समय समय पर चेकिंग करने के लिए कहा गया। ओवरलोड बस समराला से माछीवाड़ा जा रही थी। इसके पीछे गाड़ी में जा रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे। वीडियो बनाने वाला शख्स यह भी बोलता सुनाई दे रहा है कि यह हाल यूपी का नहीं पंजाब का है।