बठिंडाः जिले के हाजी रतन चौक में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ठगी का मामला सामने आया है। जहां बैंक के मैनेजर को जाल में फंसाकर व्यक्ति ने 34 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। बैंक मैनेजर द्वारा सिविल लाइन थाना में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। वहीं सिविल लाइन थाना के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि उन्हें बैंक मैनेजर से शिकायत मिली है कि ठग ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर झूठ बोलकर खाते से 37 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
इस मामले में बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बैंक में पायनियर एसोसिएशन नाम की फर्म के प्रणव गुप्ता और उनके पार्टनटर द्वारा काफी समय से अकाउंट चल रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक में उनसे पहले मैनेजर रहे आशीष गुप्ता ने एक इस अकाउंट से संबंधित एक मोबाइल नंबर प्रणव गुप्ता का शेयर किया गया था। जिसमें कहा गया था कि पैसे का लेन-देन इनके साथ किया जा सकता है। अब मैनेजर को व्हाट्सएप्प के जरिए फोन आया और एक करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।
लेकिन बैंक मैनेजर ने इतनी बड़ी रकम खाते में ट्रांसफर करने से मना कर दिया। जिसके बाद अथारिटी लैटर के जरिए 3 ट्राजेंक्शन कुल 37 लाख की करवाई गई। जिसके बाद पायनियर एसोसिएशन के अकाउटेंट ने मैनेजर से संपर्क किया और इन पैसों को लेकर बात की तो पता चला प्रणव गुप्ता ने किसी को खाते से पैसे निकालने के लिए नहीं कहा। इस दौरान बैंक मैनेजर ने जांच की तो पता चला कि किसी फर्जी व्यक्ति ने प्रणव के नाम से पैसे ट्रांसफर करवाए है।
जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मैनेजर ने 22 लाख रुपए फ्रीज कर दिए। हालांकि 15 लाख रुपए ठग द्वारा निकाल लिए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में बैंक का कोई भी कर्मचारी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर जब बैंक शाखा मैनेजर से इस गंभीर मामले में बात करनी चाही गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से साफ मना कर दिया।