जल्द इन मुद्दों को किया जाएंगा हल, कैबिनेट मंत्री का आया बयान, देखें वीडियो
लुधियानाः हलवारा एयरपोर्ट टर्निमल को लेकर आप पार्टी के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा हलवारा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएंगा। जिसके बाद एयर इंडिया को ओर से शुरुआत के लिए तारीख तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर आरोड़ा ने शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों की भी जानकारी दी। जहां उन्होंने बूढ़े नाले की सफाई को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में बताया।
वहीं उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कहा कि आज ट्रैफिक को लेकर मीटिंग की गई। जिसमें पुलिस को स्कूलों को लेकर हिदायतें दी गई कि स्कूलों लगने और छुट्टी के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाकेबंदी की जाए ताकि बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं उन्होंने कहाकि 112 नंबर पर पब्लिक ट्रैफिक को लेकर आ परेशानियों को लेकर पुलिस से संपर्क कर सकती है। वहीं एनएचआई के प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन के साथ मीटिंग की गई, जहां रिव्यू मीटिंग में आ रही परेशानियों को जल्द हल करने के आदेश दिए गए। इस दौरान दो पुल को लेकर 15 तारीख का समय दिया गया है। हालांकि कैबिनेट मंत्री ने कहाकि पुल को देरी से शुरू किए जाने को लेकर पेनेल्टी लगाने के लिए कहा गया है। इस दौरान वॉल का टेंडर भी लगाया जा चुका है, जो कि जल्द शुरू हो जाएगा।
बारिश के दौरान वॉटर लॉकिंग को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से मीटिंग की गई ताकि सड़कों पर पानी की व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाए। गलियों और मोहल्लों में बिजली की तारों सहित केबल और टेलीफोन की तारों को मेनटेन करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है। जल्द आने वाले समय में लटकती तारों के मसलों को हल किया जाएगा। सेहत विभाग से डेंगू सहित अन्य बीमारियों को लेकर मीटिंग की गई। इस दौरान स्पोर्ट्स मामले में जिम को लेकर फंड जारी कर दिया है, जल्द गुरु नानक स्टेडियम में जिम की शुरुआत हो जाएगी। वहीं स्टेडियम को रेनोवेट करके सुधार किया जाएगा।