अमृतसरः सरकारी इमारतों पर पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी और मास्टरमाइंड जीशान अख्तर के हमलों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। अमृतसर डीआईजी पंजाब पुलिस बॉर्डर रेंज ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि गुरदासपुर सिटी थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में ISI से जुड़ा एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय आतंक मॉड्यूल बस्ट किया गया है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर की।
उन्होंने बताया कि 25 तारीख को गुरदासपुर थाने पर ग्रेनेड हमले के बाद एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सामने आया कि पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर शहज़ाद भट्टी और उसका साथी जीशान अख्तर इस साजिश के मास्टरमाइंड हैं। इन लोगों ने गुरदासपुर निवासी अमनदीप उर्फ अमन पन्नू के जरिए पंजाब और अन्य राज्यों में फुट-सोल्जर भर्ती कराकर हमलों की तैयारी करवाई। पुलिस ने पहली कार्रवाई में गुरदित सिंह (गुरदासपुर) और प्रदीप (होशियारपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दूसरे मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिली। सूत्रों की सूचना पर 30-31 की मध्यरात्रि को गुरदासपुर–मुकेरियां रोड पर घेराबंदी की गई, जहां अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में 2 अभियुक्त काबू किए गए, जिनके पास से एक P-86 चीनी हैंड ग्रेनेड और .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई। FSL टीम ने ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा हरगुन (जीरा) और विजय प्रजापति (ग्वालियर) को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया जाएगा। एक अन्य साथी की तलाश जारी है। डीआईजी ने कहा कि यह मॉड्यूल सरकारी इमारतों और पुलिस थानों पर और ग्रेनेड हमले करने की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। जांच जारी है और आगे और खुलासों की उम्मीद है।