फिरोजपुर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगे गांव गटी राजो के एक स्कूल के बच्चे के पास से पिस्टल बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं कक्षा का अरशदीप नाम का यह छात्र अपनी स्कूल बैग में पिस्टल रखकर लाया था। जिसे वह किसी और को देने वाला था। जब स्कूल स्टाफ को इस बात का पता चला तो उन्होंने पिस्टल जब्त कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बच्चे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उसके पास से पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस बता रही है कि यह जांच चल रही है कि क्या यह बच्चा किसी घटना को अंजाम देने वाला था या यह पिस्टल कहीं और सप्लाई करनी थी। पूरी पड़ताल की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द बड़े खुलासे होंगे।
सीमा क्षेत्र में बाड़ लगाने के बाद सीमा पार से हथियार और नशा बड़ी मात्रा में आ रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या ये उसी इलाके का हिस्सा हैं या कहीं और से लाकर किसी बड़ी वारदात के लिए इस्तेमाल होने वाले थे।