अबोहरः फाजिल्का के अबोहर में हथियारबंंद युवकों द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां हनुमानगढ़ रोड पर पिकअप चालक व उसके भतीजे पर हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान हथियारबंद युवकों ने दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि हमलावार उनके पास से नगदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा सिटी नंबर 2 पुलिस को दी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए घायल इदगाह बस्ती निवासी वीर सिंह ने बताया कि वह अपने भतीजे व अन्य दो लोगों के साथ हनुमानगढ़ रोड चुंगी पर अपनी गाड़ी धो रहा था। पीड़ित ने कहा कि वह सब्जी की पल्लेदारी का काम करता है और उसने अपनी गाड़ी लेकर उसने मलोट जाना था। इसी दौरान 2 युवक वहां पर बाइक पर आए और उनसे पानी मांगने लगे।
पीड़ित ने कहा कि जब उन्होंने पानी देने से मना किया तो इसके कुछ देर बाद ही उक्त दोनों युवक अपने दर्जन भर साथियों सहित अन्य बाइकों पर सवार होकर तेजधार हथियारों सहित आए और उन पर तलवार से हमला बोल दिया। इस दौरान उसके हाथ पर तलवार का कट लग गया, जबकि उसके भतीजे अजय को उक्त युवकों लाठियां व डंडों से बुरी तरह पीटा। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उक्त हथियारबंद युवक जाते हुए उनसे 2 मोबाइल फोन, चांदी की 3 चैन और करीब 17 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।