मोहालीः गांव सोहाना के सेक्टर-82 के मैदान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कबड्डी कप में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचोरिया की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने अमृतसर के रहने वाले आरोपी करण पाठक और आदित्य कपूर की पहचान कर ली है। इन दोनों शूटरों की तस्वीरें भी अब सामने आई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस साजिश में सिर्फ शूटर ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की पल-पल की रेकी और मुखबरी करने वाले अन्य लोग भी शामिल थे। जिसको लेकर 3 आरोपियों के अलावा आरोपियों को पल-पल की जानकारी देने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा। जांच में पाया गया है कि तस्वीर में दिख रहे ये हमलावर ‘फैन’ बनकर राणा के पास पहुंचे थे।
उन्होंने सेल्फी लेने के बहाने राणा को रोका और मौके पर ही पीछे से गोली मार दी। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि इस हत्या का कारण राणा का नाम गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरीया से जुड़ना था। दूसरी ओर मंगलवार को राणा बलाचोरिया का उनके जद्दी गांव चनकोआ में अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्मशानघाट में बेहद दुखभरे माहौल में उनके छोटे भाई रणविजय ने उन्हें मुखाग्नि दी। यह पल परिवार के लिए बहुत भारी था, क्योंकि राणा का महज 10 दिनों पहले, 6 दिसंबर को राणा की लव मैरिज हुई थी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग शामिल हुए।