मोगाः जिले के कस्बा बाघापुराना के अधीन पड़ते गांव माड़ी मुस्तफा में उस समय दहशत फैल गई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने एक दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर फोन द्वारा सूचना मिली थी कि गांव माड़ी मुस्तफा में स्थित बंसल साइकिल स्टोर और सेंट्री की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने बियर की बोतल में पेट्रोल डालकर उसके ऊपर कपड़ा बांधकर फेंका है। आरोपियों ने दुकान को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।