मोगाः जिले के बड्डूवाल रोड स्थित गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति द्वारा हवाई फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काबल सिंह पुत्र साहिब सिंह निवासी बड्डूवाल रोड, धर्मकोट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंचायत की ओर से रजामंदी से दविंदर सिंह की सांझी जमीन की नपाई करके एक पत्थर निशान स्वरूप गाड़ा गया था, परंतु आरोपी दविंदर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह ने ट्रैक्टर से उस पत्थर को उखाड़ दिया। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी अपने घर से 12 बोर की राइफल लेकर आया और हवाई फायरिंग किए। साथ ही उसने जान से मारने की धमकियां भी दीं जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक 12 बोर राइफल, एक खाली खोल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।