फिरोजपुरः दुल्लेवाला गांव में घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुखा सिंह अपने परिवार के साथ सो रहा था, अचानक बारिश तेज हो गई। वह अपने कमरे में लगे स्थायी लेंटर के साथ अंदर जाकर सो गया। सुबह भारी बारिश के कारण लेंटर वाले घर की छत अचानक गिर गई।
लेंटर गिरने से वह उसके नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से जेसीबी और जैक मंगवाकर लैंटर को ऊपर उठाया और मृतक सुखा सिंह का शव वहां से निकाला गया। गांव के मुखिया ने बताया कि मृतक को प्रधानमंत्री आवास योजना में एक कमरा बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपए की सहायता मिली थी, जिससे काम पूरा नहीं हुआ। बारिश से यह हादसा हुआ है।