फिरोजपुरः जिले के गांव मलां के रास्ते पर रहने वाले गांवों के लोगों ने सड़क बनने में हो रही देरी से परेशान होकर प्रशासन और ठेकेदारों के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने रोष स्वरूप धरना भी लगा दिया। उन्होंने सड़क बनाये जाने के काम में तेजी लाने की अपनी मांग दोहराई। धरने में बैठे लोगों ने बताया कि फिरोजपुर से अरिफ के पास तक सड़क चौड़ी करने और नई सड़क बनाने का काम पिछले लगभग डेढ़ साल से चल रहा है। करीब 15 किलोमीटर लंबी सड़क का काम आज भी आधे से ज्यादा अधूरा पड़ा है, जिसे उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासन की मिलीभगत की वजह बताई है।
धरने में मौजूद विभिन्न गांवों के लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में उन्हें इस अधूरी सड़क के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस सड़क के खराब होने के चलते उनके वाहन भी खराब हो रहे है। दूसरी ओर खड्ढों से कई लोग हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। कुछ दिनों में बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब तरनतारन में सालाना जोड़ा मेला है, जिसमें शामिल होने हजारों श्रद्धालु इसी सड़क के रास्ते से गुजरते हैं। लोगों ने मांग रखी कि इस सड़क को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।