कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने की पहलगाम हमले की निंदा
अमृतसर/लुधियानाः श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरे देश में शोक की लहर पाई जा रही है। वहीं आतंकवादियों के खिलाफ पंजाब में भी आवाज उठनी शुरू हो चुकी है। इसी के तहत अमृतसर में आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जो आतंकवादी हमले के शिकार बने थे। श्रीनगर लगातार आतंकवादियों का ठिकाना बनता जा रहा है।
हाल ही में आतंकवादियों ने पहलगाम में कुछ निहत्थे लोगों पर गोली चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रीनगर के पहलगाम जाकर पूरी घटना का जायजा लिया। आज पंजाब में भी इस घटना को लेकर धरने और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। नेताओं ने प्रधानमंत्री से इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग की है।अगर देश में कहीं स्वर्ग है तो वह श्रीनगर में है, लेकिन आतंकवाद इसे पूरी तरह नष्ट कर रहा है। वहीं पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने पहलगाम हमले को लेकर निंदा की है और केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस को फेल करार बताया।