मोगाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं कस्बा निहाल सिंह वाला के बाजार में उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब हैप्पी मोबाइल स्टोर पर चल रहे एक राजीनामा के दौरान माहौल गरमा गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला करते हुए फायरिंग कर दी। इस घटना में दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मवीर नामक व्यक्ति का अपना मकान बनवाते को लेकर ठेकेदार गुरप्रीत से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था।
राजीनामे के लिए बैठे लोगों पर हुआ हम*ला, चली गो*लियां, 3 घा*यल#PunjabNews #ShootingIncident #ProtestAttack #MultipleInjured pic.twitter.com/HY2VLxU1Ks
— Encounter India (@Encounter_India) November 17, 2025
ये लोग इसी पैसे के लेनदेन में राजीनामा के लिए दुकान पर इकट्ठा हुए थे। लेकिन इसी दौरान गुरप्रीत ठेकेदार के साथियों ने धर्मवीर के साथियों पर तेज धार हथियारों से हमला करते हुए फायरिंग कर दी। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। फिलहाल तीनों घायल स्थानीय मेडिसिटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। दूसरी ओर घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए घायल हरिकृष्ण ने बताया कि वे लोग हैप्पी मोबाइल स्टोर पर राजीनामा करने के लिए बैठे थे।
इस दौरान बाहर से आए 15 से 20 लोगों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला करते हुए फायरिंग कर दी। इस घटना में वह घायल हुआ है। दूसरी ओर, थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि धर्मवीर नामक युवक ने गुरप्रीत ठेकेदार को अपना मकान बनवाने के लिए दिया था। जिसमें इनका पैसे के लेनदेन का कुछ विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष के लोग निहाल सिंह वाला में स्थित हैप्पी मोबाइल स्टोर पर एकत्रित हुए थे।
इसी बीच दोनों में माहौल तनावपूर्ण हो गया और गुरप्रीत ठेकेदार के साथियों ने धर्मवीर के साथियों पर तेजधार हथियारों से हमला करते हुए गोलियां चला दी। इस घटना में 3 युवक जसप्रीत, हरिकृष्ण और धर्मपाल घायल हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गोविंद सिंह नामक व्यक्ति की ओर से फायरिंग की गई है। घायलों के बयानों के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस मामले के किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।