पठानकोटः नगर परिषद और निगम चुनावों के लिए राज्य में अलग-अलग जगहों पर वार्ड बंदी की जा रही है, लेकिन नई वार्ड बंदी लोगों को मंज़ूर नहीं है। इसी वजह से नगर परिषद द्वारा की गई वार्ड बंदी को लेकर आज सुजानपुर में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।
इस मामले पर बात करते स्थानीय लोगों और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें प्रशासन द्वारा की गई वार्ड बंदी मंज़ूर नहीं है, क्योंकि इसमें यह साफ़ नहीं है कि किस मोहल्ले को किससे जोड़ा गया है। हर वार्ड को तोड़ दिया गया है। पता नहीं चल रहा है कि कौन सी गली किस वार्ड में है। मौजूद एमसी भी इस वार्ड बंदी से परेशान है। एससी वार्ड को जनरल और जनरल वार्ड को एससी बना दिया है। हमारी मांग है कि वार्ड बंदी दोबारा की जाए। इसस लोगों को वोट डालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
लोगों ने बताया कि लिस्टिंग भी अधूरी है। मार्किंग भी नहीं की गई है कि किस गली से किस गली तक वार्ड जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी कैंडिडेट के वार्ड बंदी को ऊपर नीचे कर दिया गया है। जिसे लोगों को समझने में काफी परेशानी हो रही है। इस वार्ड बंदी से वोटर भी परेशान है। प्रशासन से अपील है कि कैंडिडेट की सलाह लेकर इसे ठीक किया जाए।