पठानकोटः पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से राज्य में खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ के बाद राज्य की सरकार ने जिसका खेत उसकी रेत की घोषणा की थी। इस मुहिम को लेकर कुछ लोग इसका फ़ायदा उठाकर ज़बरदस्ती खनन के काम को अंजाम दे रहे हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीरें पठानकोट ज़िले के माधोपुर भेड़िया इलाके में देखने को मिलीं है, जहां रावी नदी में जेसीबी मशीन लगाकर बेरहमी से धरती का सीना चीरा जा रहा था।
ऐसे में जब ट्रक ड्राइवरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ज़मीन उनकी है और विभाग की अनुमति से काम हो रहा है। वहीं, जब विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया, लेकिन जानकारी देते हुए कहा कि उस जगह पर पहले भी काम शुरू हुआ था, जिसे भी सरकार ने बंद करवा दिया था। अगर दोबारा काम शुरू हुआ तो उसे फिर से बंद करवा दिया जाएगा, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया।
