लुधियानाः लुधियाना-चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास कक्का नाले से व्यक्ति का बीते दिन शव बरामद हुआ है। इस मामले में लोगों ने आरोपी को काबू कर लिया। वहीं साथी में जुर्म कबूला है। साथी बता रहा हैकि कक्कू के साथ वह गया था। घटना को अंजाम सुनील उर्फ फौजी, दीप नारायण उर्फ कल्लू ने दिया है। लोगों ने आरोपियों को ताजपुर थाने की चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस घटना को लेकर पुलिस जल्द प्रेस वार्ता कर सकती है। वहीं इलाका निवासियों ने बताया कि आरोपियों ने पहले मृतक की गाड़ी में टक्कर मारी, उसके बाद उस पर ईंट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इलाका निवासियों ने बताया कि आरोपियों को मोहल्ले से पहले ही निकाल दिया था। लोगों ने बताया कि आरोपी पहले मृतक के ही दोस्त थे और इकट्ठे खाते थे। लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे। व्यक्ति ने बताया कि मृतक मुंदल रोड पर किसी को छोड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान नाग मंदिर के पास युवक को उतार दिया। व्यक्ति का कहना हैकि वहां पर आरोपी पहले ही गाड़ी लगाकर ताक में खड़े थे।
जिसके बाद आरोपियों ने उसकी बाइक पर गाड़ी से टक्कर मारते हुए गाड़ी उस पर चढ़ा दी। व्यक्ति ने बताया कि देखा कि वह मरा नहीं तो आरोपियों ने ईंट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद उसका शव कक्का गांव के नाले में फेंक दिया। लोगों ने कहा कि आरोपी नशे के आदी है। व्यक्ति ने बताया कि जिस दिन आरोपियों ने व्यक्ति का कत्ल किया था, उस दिन आरोपियों के परिजन उसके घर आ गए और कहने लगे कि आपके बेटे ने हमारे बेटे पर हमला किया है।
व्यक्ति ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने कत्ल करने के बाद अपने कपड़ों से खून से रंगी गाड़ी को साफ किया था और उन पर झूठे आरोप परिजन लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि कपड़े भी वहां से खून से लथपथ मिल जाएगे। इस दौरान पुलिस को घटना स्थल पर अन्य सबूत मिल जाएगे। आरोपियों की गाड़ी को थाने में पुलिस के हवाले कर दिया है। इलाका निवासियों ने प्रशासन से आरोपियों को फांसी की सजा देने के अपील की है।
