मोगाः जिले के गांव दाता में 3 बाइक चोरों को गांव वासियों द्वारा पीटने का मालमा सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों युवक मोगा के कस्बा बाघापुराना के रहने वाले हैं। इन पर पहले भी चोरी के कई आरोप लग चुके हैं और ये आदतन चोर बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को इन्होंने गांव भिंदरां से एक मोटरसाइकिल चोरी की और उसे लेकर बाघापुराना की ओर भाग रहे थे। गांव दाता के लोगों ने पीछा कर युवकों को पकड़ लिया और मौके पर ही उन्हें सबक सिखाया।
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो को देखते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।