फिरोजपुरः जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोग परेशान हो गए हैं। पुलिस भी चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। अब लोगों ने खुद मोर्चा संभालते हुए चोरों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। ताजा मामले में लोगों ने दिन दहाड़े एसी का कम्परेशर उतारते हुए एक चोर को पकड़ लिया। लोगों ने पहले उसे खंभे से बांधा और उसके बाल काट दिए।
जानकारी देते हुए नरेंद्र कुमार ने बताया कि चोर सीढ़ियां चढ़कर एसी की तारें और कम्प्रेशनर उतार रहा था। जब मौके से चोर को पकड़ा गया तो वह बहाने बनाने लगा कि उसे ठेकेदार ने भेजा है। उसे ठेकेदार को फोन करके बुलाने की बात कही तो वह बहाने बनाने लगा। बाद में लोगों ने पकड़कर चोर की धुनाई की और उसे खंभे से बांदकर उसके बाल काट दिए।
एमसी राजेश छिंदी ने बताया कि इलाके में चोरी का घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। हम खुद ही जाकर अपने लेवल पर चोरों को पकड़ रहे हैं जिसका ताजा सबूत आज सामने है। वहीं अन्य लोगों ने पुलिस से मांग की कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और चोरों को पकड़ा जाए।