फिरोजपुरः जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग परेशान हो गए हैं। चोर प्रतिदिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लोगों की मेहनत की कमाई पर कुछ मिनटों में हाथ साफ करके रफ्फूचक्कर हो जाते हैं। इन चोरों को सबक सिखाने के लिए अब लोगों ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। लोग सतर्क रहकर चोरों को सबक सिखा रहे हैं। ऐसा ही मामला फिरोजपुर के मुख्य बाजार से सामने आया है। जहां, लोगों ने एक चोर को पकड़कर छितर परेड की।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर के मुख्य बाजार में एक चोर मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास में घूम रहा था। इसी दौरान उसने एक मोटरसाइकिल खड़ा देख उसका लॉक तोड़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान बाइक का मालिक जब मोटरसाइकिल के पास आया तो वह युवक मालिक को ही बाइक साइड पर करने के लिए कहने लगा। तभी हंगामा हो गया और लोग इकट्ठे हो गए जिसके बाद लोगों ने पूछताछ की तो चोर उनके सही जवाब दे नहीं सका जिसके बाद लोगों ने तैश में आकर चोर की पिटाई कर दी। बाद में युवक चलाकी से लोगों के बीच में से फरार हो गया। वहीं घटना को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है।