बीमारियों ने बढ़ाई चिंता, सरकार से सफाई करवाने की लगाई गुहार
अमृतसरः जिले के मशहूर इलाके 88 फुट रोड के आसपास रहने वाले लोग अब नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इलाके में घरों के सामने कूड़े के ढेर और खुली गंदी नालियां हैं, जिनसे निकलने वाली बदबू और मक्खियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
लोगों के मुताबिक, बदहाल सफाई व्यवस्था और गंदे पानी की समस्या के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई बीमारियों की चपेट में आ रहा है। घरों में गंदा पानी घुसने के कारण लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं। इन हालातों ने लोगों को मजबूरन बीमारी और गंदे माहौल में जीने को मजबूर कर दिया है।
लोगों ने स्थानीय नगर निगम और प्रशासन से कई बार मांग पत्र देकर हालात सुधारने की अपील की है, लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। लोगों की मांग है कि इलाके की तुरंत सफाई करवाई जाए, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए और पीने के पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि वे भी स्वच्छ और स्वस्थ माहौल में रह सकें।