पठानकोट/मोगाः ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों से पहले राज्य भर में पंचायतों के उपचुनाव कराए जा रहे हैं, जिसके चलते आज मतदान का दिन तय किया गया और लोगों में इन चुनावों को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया भी आ रही है और लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं। अगर जिला पठानकोट की बात करें तो जिला में कुल 3 पंचायतों में उपचुनाव कराए जा रहे हैं, जिनमें गांव फंतोली, गांव जुगियाल और गांव इति शामिल हैं, जहां पंचायत सदस्यों का चुनाव हो रहा है।
इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग आज उपचुनाव करवा रहा है, जिसके चलते पुलिस विभाग ने अपनी टीमें तैनात कर दी हैं ताकि ये चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जा सकें। उन्होंने बताया कि मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा और उसके बाद मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
वहीं मोगा में एक सरपंच और 46 पंचों के चुनाव के लिए वोट डालने का काम चल रहा है। मोगा जिले के ब्लाक 1 और ब्लाक 2 के इलावा धर्मकोट ओर बाघापुराना के एक सरपंच ओर 46 पंचों के चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग का काम बड़े शांतिपूर्वक ढंग से हो रहा है। इन चुनावों को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए है आप को बता दे कि जिले गांव दाता के सरपंच गुरिंदर सिंह की मौत हो जाने के कारण यहां पर दोबारा सरपंच का चुनाव करवाया जा रहा था लेकिन गांव वासियों ने सर्वसम्मति से ही गुरविंदर सिंह gugu की पत्नी स्वर्णजीत कौर को सरपंच बना दिया है और इसके इलावा 33 और पंच भी सर्व समिति से चुन लिए गए थे। वही आज जिले में सिर्फ 13 पंचों के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है वही चार बजे तक वोटिंग होगी और शाम को ही रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।