होशियारपुरः गढ़शंकर के नूरपुर जट्टां गांव के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का मामला सामने आया है। जहां गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ अंगो को फाड़ दिया गया। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरिंदर सिंह भुलेवाल राठा व प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शरारती अनंसरों द्वारा माहौल खराब करने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गांव के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पता चला कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 15 पन्ने स्वरूप से अलग हो गए। पिछले 2 दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए थे।