लुधियानाः जिले में होली के दिन कई जगह पर घटनाएं हुई। वहीं मॉडल टाउन के अधीन आते अब्दुल्लापुर बस्ती में भगवान वाल्मीकि महाराज के मंदिर पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है, जिसको लेकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि होली के दिन देर शाम 2 पक्षों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी की गई। इस घटना से जहां लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा, वहीं मोहल्ले में बने भगवान वाल्मीकि महाराज के मंदिर में भी कुछ पत्थर जा गिरे, जिसके कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला। इस घटना को लेकर प्रधान और मंदिर कमेटी के चेयरमैन ने निंदा की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे कुछ युवकों ने शहर का माहौल खराब करने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत मोहल्ले में पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। घटना की सूचना इलाका निवासियों ने पुलिस को दे दी है। वहीं लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की है मंदिर पर पत्थरबाजी करने वाले शरारीत अनंसरों द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि मंदिर की बेअदबी करने वाले शरारती अनंसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।