अमृतसरः 77वां गणतंत्र दिवस अमृतसर के गांधी ग्राउंड, श्री गुरु नानक स्टेडियम में पूरे जोश और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। कार्यक्रम के दौरान पंजाब पुलिस की टीमों ने तिरंगे को सलामी दी, जबकि विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
स्टेडियम में देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियाँ ने पूरे देशवासियों, पंजाबवासियों और खासकर अमृतसर के लोगों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि गुरु-पीरों की धरती पर आकर तिरंगा फहराना अपने आप में बड़े मान की बात है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने ढाई सालों में निष्ठावान सेवाकार की तरह पंजाब की सेवा की है। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए हैं।
नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है और युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करते हुए हर परिवार को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए बीमा कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने पंजाब पुलिस की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब को रंगिला पंजाब बनाने में पुलिस की ड्यूटी बेहद गौरवपूर्ण है और पंजाब पुलिस पूरी ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रही है।