होशियारपुरः चंड़ीगढ़ रोड़ पर ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना को लेकर ओरबिट बस चालक बलविंदर ने बताया कि बस चंडीगढ़ से लेकर पठाकोट जा रहा था। इस दौरान ट्रक चालक को झपकी आ गई और ट्रक उसकी बस से टकरा गया। घटना के दौरान सवारियां बस में भरी हुई थी।
इस दौरान ट्रक कच्चे रास्ते में चला गया और पेड़ से टकरा गया। इस घटना में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि खपड़ा पैलेस के पास बस और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। घटना के दौरान सड़क सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंच गई और घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस की दाहिने साइड पर ट्रक चालक ने को टक्कर मारने के बाद सफेदे के पेड़ से टकरा गया। ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के दौरान बस में यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।