अमृतसरः जिले के मशहूर मंदिर के पास स्थित टेक्सी स्टैंड पर उस समय सनसनी फैल गई जब वहां से एक मानव खोपड़ी मिली। देखते ही देखते खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। इस दौरान सभी के मन में कई सवाल उठ रहे थे कि ये खोपड़ी कहां से आई। वहीं लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, थाना डी डिवीजन के अंतर्गत आते दुर्गियाना मंदिर स्थित टैक्सी स्टैंड पर एक खराब हालत में कई दिनों से बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। इस दौरान गाड़ी की छत से बिना धड़ वाली मानव खोपड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सभी लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लेकर मुर्दा घर में जमा करवा दिया है। आला अधिकारियों की देखरेख में पुलिस पार्टी मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में जिला पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आते सभी पुलिस थानों को भी सूचित कर दिया गया है ताकि बिना सिर वाली कोई भी अज्ञात लाश मिलने पर मृतक की पहचान की जा सके। सूत्रों के अनुसार इस मानव खोपड़ी के ऊपर कुछ काले व सफेद बाल भी हैं जिससे ऐसा लगता है कि यह घटना ज्यादा पुरानी नहीं हुई है। पुलिस भी इस बारे में सभी तरह से जानकारी हासिल कर रही है, जबकि इसकी पहचान के लिए इसे 72 घंटे के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया है।