लुधियाना: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला कोर्ट परिसर की पार्किंग से सामने आया है। वहीं गोली की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रमन नामक व्यक्ति कोर्ट में पेशी के लिए आया था। अदालत में जाने से पहले उसने अपनी रिवाल्वर चौंकी में जमा करवाई।
जिसके बाद दोपहर करीब सवा 12 बजे उसने जमा करवाई रिवाल्वर वापिस ली। इसके कुछ देर बाद ही कार पार्किंग से गोली चलने की आवाज आई। सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान कहा जा रह है कि गोली रमन के रिवाल्वर से चली है। हालांकि सीआईए की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसीपी सिवल लाइन, थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी व चौंकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में कहा जा रहा है कि पेशी के बाद वापसी के समय रमन सूद जब कार में बैठने लगा तो वह रिवाल्वर लेकर उसे चैक कर रहा था, ऐसे में कहा जा रहा है कि उसकी रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई। फिलहाल पुलिस अधिकारियों रमन से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आज पंजाब भर नशे और क्राइम के खिलाफ नकेल कसने के लिए डीजीपी गौरव यादव द्वारा ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है।
