फतेहगढ़ साहिबः जिले के गांव लखनपुर में लोगों ने प्रवासियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, गांव की पंचायत ने एक मता पास किया है। जिसमें कहा गया है कि बिना पहचान पत्र के रहने वाले प्रवासी गांव छोड़कर चले जाए। जारी किए गए मते में पंचायत ने प्रवासियों को एक सप्ताह में गांव छोड़ने के आदेश जारी किए है। गांव में चोरी की वारदातों काफी हो रही है।
गांव वासियो का कहना हैकि वह प्रवासियों से काफी परेशान हो चुके है। पंचायत का कहना है कि कई प्रवासी गांव में बिना पहचान पत्र के रहे है। ऐसे में अगर गांव में कोई अप्रिय घटना प्रवासी द्वारा की जाती है तो बिना पहचान पत्र वाले प्रवासी को वह कैसे पकड़ेंगे और इनके बारे में वह कैसे पता लगा पाएंगे। ऐसे में उन्होंने बिना पहचान पत्र वाले प्रवासियों को गांव छोड़ने के आदेश जारी किए है।