पटियालाः जिले में पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया है। व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह निवासी भारसों के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा बहुत ही कठिनाई से उसे गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से मिलिट्री स्टेशन की जानकारियां पाकिस्तानियों को भेज रहा था, जिनसे 4 फोन अलग-अलग कंपनियों के बरामद हुए हैं।
यह व्यक्ति भारत में रहते हुए भारत की मिलिट्री स्टेशनों की गतिविधियों और पाकिस्तान में बैठे व्यक्तियों को जानकारी दे रहा था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह “पंजाबी लड़की” नाम की आईडी से पाकिस्तानियों से बात करता था, जिसमें ‘लाइव इन कराची’ पाकिस्तान लिखा हुआ है।
आरोपी गुरप्रीत सिंह ने अपने नाम पर दिसंबर 2024 में सिम नंबर 76259-08993 जारी करवा कर अपने नंबर वॉट्सऐप एक्टिवेशन कोड पाकिस्तान में रह रही लड़की को दे दिया था, जिसे वहां रहने वाले व्यक्ति चला रहे थे। अभी भी आरोपी गुरप्रीत सिंह अलग-अलग एप्स के जरिए पाकिस्तानियों से बात कर रहा था। यह व्यक्ति सेंटर एजेंसी की रडार पर भी था। यह व्यक्ति सिम कार्ड टैलीकॉम डिवाइस सीक्रेट एंड सेंसिटिव मिलिट्री की इनफॉर्मेशन पाकिस्तान में बैठे व्यक्तियों को भेज रहा था।