बठिंडाः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारतीय सेना ने बठिंडा से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। उस पर बठिंडा छावनी से खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप लगे हैं।
आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जो बिहार का निवासी बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति पिछले करीब 10 वर्षों से बठिंडा शहर के बेअंत नगर में रह रहा है तथा सेना छावनी में मोची का काम करता है। उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने सेना छावनी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हनीट्रैप में फंसाया था। सेना द्वारा की जांच में पाया गया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की एक लड़की से जुड़ा था।
सेना के अधिकारियों को उसके फोन पर लड़की के साथ की गई चैट मिली है। वहीं चैट में उसे पैसे भेजने का भी जिक्र था। उसे भारतीय सेना की खुफिया एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। सेना की खुफिया विंग द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी को कैंट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है।