तीनों सेनाओं की PM Modi के साथ कुछ देर में शुरू होगी हाईलैवल मीटिंग
पठानकोटः पाकिस्तान की ओर से 11 मई की रात कोई हरकत नहीं की गई। सेना ने सोमवार सुबह कहा- बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह शांति रही। लेकिन भारत के सीमावर्ती इलाकों में अभी भी अलर्ट जारी है। वहीं पठानकोट में बॉर्डर के पास गांव के खेतों से पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। लोगों ने गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक जांच दौरान किसी तरह की कोई भी संदिग्ध चीज बैलून के साथ नहीं मिली है। वहीं तीनों सेनाओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साथ हाईलैवल मीटिंग कुछ देर में शुरू होने जा रही है। तीनों सेना के अफसर पीएम मोदी के आवास में पहुंच गए है, जहां पीएम मोदी के साथ भारत-पाक मुद्दे को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अजीत डोभार भी शामिल हुएय़