पठानकोटः पंजाब पुलिस ने केंद्रिय एजेंसियों के साथ मिलकर पाक की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने सांझे ऑपरेशन में सरहदी इलाके में हथियारों की खेप बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार यह हथियारों की खेप थाना नरोट जैमल सिंह इलाके से बरामद की गई है। 3 एके 47, 5 मैगजीन, 2 पिस्टल, 2 मैगजीन सहित 98 कारतूस बरामद किए है। डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खेतों से हथियारों की एक खेप जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तान से संचालित बब्बर खालसा के आतंकी हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा द्वारा भेजी गई थी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएसआई की साजिश को पुलिस ने केंद्र एजेंसी के साथ मिलकर नाकाम किया है। पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि पंजाब के सरहदी क्षेत्र में खेप भेजी जा रही है, जिससे बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था। जिसके बाद केंद्रिय एजेंसी की मदद से पुलिस ने अलग-अलग टीमे बनाकर सर्च अभियान चलाया गया और हथियारों की खेप बरामद की गई।
इस मामले में केस दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी संलिप्त पाए गए उन्हें बेनकाब करके गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिए या सीमांत रास्तों का इस्तेमाल करके हथियारों की इस खेप को भारत में पहुंचाया गया होगा। पुलिस टीमें आसपास के इलाकों में और भी तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि संभावित संपर्कों या मॉड्यूल का पता लगाया जा सके।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि हथियार किसके पास पहुंचने वाले थे और पंजाब व अन्य राज्यों में किस प्रकार की वारदात को अंजाम देने की योजना थी। उन्होंने बताया कि बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है और ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि शुरुआती सफलता के बाद आगे भी अभियान जारी रहेगा ताकि किसी भी आतंकी साजिश को मौके पर ही नाकाम किया जा सके।