पठानकोटः जिले में आई बाढ़ के बाद अब धान की कटाई की बारी है। ऐसे में जहां एक ओर राहत कार्य जारी है, वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों द्वारा मंडियों में धान ख़रीद की व्यवस्था भी पूरी की जा रही है ताकि बाढ़ के बीच किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि पठानकोट ज़िला एक ऐसा ज़िला है जहां फ़सल बाकी पंजाब के मुक़ाबले 15 दिन बाद पककर तैयार होती है।
ऐसे में सरकार ने ख़रीद की घोषणा तो कर दी है, लेकिन पठानकोट में फ़सलें अभी भी खेतों में हैं और कटाई के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। लेकिन अगर मंडियों की बात करें तो मंडियों में आढ़तियों का आना शुरू हो गया है और आढ़ती अपनी तैयारियां पूरी कर रहे हैं। इस बारे में जब हमने कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक से बात की तो उन्होंने बताया कि पंजाब की मंडियों में आज से धान की खरीद शुरू हो गई है और पूरे पंजाब में खरीद के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों की मंडियों में मेडिकल टीमें बनाई जा रही हैं।
इसके साथ ही मंडियों में छिड़काव और फॉगिंग भी करवाई जा रही है ताकि जब किसान अपनी फसल लेकर मंडी में आएं तो उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हर सीजन की तरह इस सीजन में भी किसानों का एक-एक दाना मंडी से खरीदा जाएगा और राशि सीधे उनके खातों में जमा की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपनी फसल को अच्छे से सुखाकर मंडियों में लाएं ताकि उन्हें मंडियों में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।