लुधियानाः ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल पंप के बाहर धागे से ओवरलोड ट्रक पलट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाने का काम करवाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए दिलबाग सिंह ने बताया टांसपोर्ट नगर में 30 नबंर प्लाट से ट्रक में धागा भरकर ले जाया जा रहा था। दिलबाग ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण हादसा हो गया। घटना के दौरान चालक बाल-बाल बच गया।
चालक ने बताया कि सुबह 5 से 6 बजे यह हादसा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि ट्रक में ड्राइवर के साथ कोई कंडक्टर मौजूद नहीं है। दिलबाग ने बताया कि वह गाड़ी भरकर अमृतसर लेकर जा रहा था, इस दौरान पेट्रोल पंप के बाहर ट्रक पलट गया। जिसके बाद उसने मालिक को घटना की सूचना दी। इस घटना में दिलबाग को मामूली चोटें आई है। दिलबाग के अनुसार फैक्टरी मालिक ने आकर 100 देकर उसे दवाई दिला दी और उसके बाद चला गया।