फगवाड़ा। शहर में शिव सेना नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिम्मी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में थाना सिटी पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ इरादा कत्ल सहित आर्म्स एक्ट तथा संगीन धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, शिवसेना नेता व उसके बेटे पर हुए हमले के संबंध में अब दूसरा पक्ष भी सामने आ गया है और उन्होंने पुलिस कार्रवाई को एक तरफा कार्रवाई बताते हुए इसका विरोध किया है। उन्होंने धारा 307 हटाने की मांग करते हुए कहा कि मौके से मिली CCTV वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले जिम्मी करवल ने हमला किया था जिसके बाद लड़ाई हुई जबकि पुलिस ने उनके दबाव में एक तरफा कार्रवाई की है।
निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग
फगवाड़ा के दलित समाज ने आज एक बैठक कर एसपी माधवी शर्मा, एसएसपी गौरव यादव तथा डीएसपी और एसपी डी से मांग की है कि मामले में एक पक्ष के दबाव में ना आकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो जमानत पर घूम रहे हैं, वे शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय किसी भी तरह से पुलिस की नाजायज कार्रवाई नहीं होने देगा।