पटियालाः जिले के गांव चन्नों के पास प्राइवेट ऑर्बिट बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना के दौरान बस में 20 से 25 सवारियां मौजूद थी। इस दौरान अचानक बस में आग लग गई और बस आग का गोला बन गई। घटना के दौरान सवारियों में हड़कंप मच गया।
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बस में लगी आग का धुंआ दूर से दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में धुएं का गुब्बार बन गया।
लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ ने सभी की जान बचा ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक अरविंदर सिंह ने चलते हुए बस के पिछले हिस्से से धुआँ निकलता और जलने की दुर्गन्ध महसूस की। कुछ ही सेकंडों में आग तेज़ी से इंजन और ए.सी. यूनिट तक फैलने लगी। खतरे को समझते हुए, ड्राइवर और स्टाफ ने बस को हाइवे पर एक ढाबे के पास खुले मैदान में रोक दिया। जिसके बाद सभी यात्रियों से तुरंत बस से बाहर आने के लिए कहा गया और बस रुकते ही यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों और स्टाफ ने मिलकर बस के कैबिन में रखा सामान बचाने की भी कोशिश की। पर कुछ ही मिनटों में आग और भड़क उठी और पूरी बस जल गई। हादसा भीषण था, लेकिन सौभाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही संगरूर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू तो पा लिया गया, पर तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बस के एसी सिस्टम में आई तकनीकी खामी के कारण आग लगने की घटना हुई। चालक अरविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया।