फिरोज़पुरः फिरोजपुर-फरीदकोट पर रोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्विफ्ट कार और इनोवा की भयानक टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार किस तरह बेकाबु होकर दूसरी कार से टकरा गई। मामला फिरोज़पुर फरीदकोट के अधीन गांव सैयां वाला के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार फरीदकोट की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार तेज रफ्तार होने के कारण संतुलन खो बैठी।
इस दौरान सामने से आ रही इनोवा कार से जाकर टकरा गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय इसमें जगीर सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।