होशियारपुरः जिले के मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले हाजीपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को 47 चाइना गट्टू के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी देते हाजीपुर थाने के SHO हरप्रेम सिंह ने बताया कि ASI रविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग के सिलसिले में दागन मोड़ मोहरी चक पर मौजूद थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जसवंत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी दागन, हाजीपुर थाना, होशियारपुर जिला, जो अड्डा गगन में जनरल स्टोर की दुकान चलाता है और दुकान में चाइना गट्टू रखे हुए है और चोरी छिपे गट्टू बेचने का काम करता है।
जसवंत सिंह चक्क रोड के किनारे कच्ची सड़क पर एक बोरी में रखे चाइना गट्टू बेच रहा था। जिसे ASI रविंदर सिंह ने पुलिस के साथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जसवंत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वांसी दागन थाना हाजीपुर जिला होशियारपुर से 47 चाइना गट्टू बरामद हुए है। आरोपी पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।