होशियारपुरः जिले के तालवाड़ा की कंडी नहर में नहाते समय युवक की डूबने के कारण मौत हो गई है। युवक की पहचान 22 वर्षीय हरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह गांव बैंका ब्लॉक तहसीर तरनतारन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि 6 युवक दसूहा में फाइनेंस कंपनी में काम करते है। वह बैंक की किश्त एकत्रित करने के लिए कंडी क्षेत्र में आए हुए थे।
इस दौरान गर्मी भरे मौसम में युवक कंडी नहर में दातारपुर के शिव मंदिर के पास नहाने लगे, जहां एक युवक हरप्रीत सिंह की नहाते समय नहर में डूब जाने से मौत हो गई। नहर से लाश को अगले दिन 20 जून को लोगों की मदद से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची तलवाड़ा पुलिस के मुखी सतपाल सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक हरप्रीत सिंह की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।